उपासक श्रेणी

संघ के सजग प्रहरी

केंद्रीय उपासक प्रशिक्षण शिविर (2017)


परम पूज्य आचार्य प्रवर के पावन सान्निध्य में आगामी 14 से 24 जुलाई तक कोलकाता में उपासक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।

1. दिनांक 14 से 22 जुलाई तक प्रथम चरण में नए उपासक बनने वालों के लिए प्रशिक्षण परीक्षा आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।

2. द्वितीय चरण दिनांक 22-23-24 जुलाई को "तेरापंथ के मौलिक सिद्धांत', विषय पर सेमिनार व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इसमें सहयोगी-प्रवक्ता सभी उपासक भाग ले सकते हैं। विषय पर अपनी तैयारी रखें। यथावसर वक्तव्य प्रस्तुति का अवसर दिया जा सकता है।

कोलकाता में संपर्क सूत्र -

उपासक श्री महावीर प्रताप दुगड़ -9331019455


शिविर स्थल : आचार्य श्री महाश्रमण चतुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति, महाश्रमण विहार, आचार्य महाप्रज्ञ महाश्रमण एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन, प्रांगण परिसर संख्या - 2219, प्लाट सं. IIIA/1, एक्सन एरिया III, न्यू टाउन, राजरहाट, कोलकाता - 700 156